‘शराब पीकर हुड़दंग मचाया तो सलाखों के पीछे मनेगा नववर्ष’

एएसपी ने समीक्षा बैठक के दौरान लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा आपराधिक कृत्यों में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के दिए निर्देश

कैराना। एएसपी ने समीक्षा बैठक के दौरान लंबित पड़ी विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। साथ ही, आपराधिक कृत्यों में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने को कहा। उन्होंने चेताया कि नववर्ष के अवसर पर शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।

अपर पुलिस अधीक्षक ओपीसिंह ने कोतवाली प्रांगण में कैराना सर्किल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधीनस्थ अधिकारियों को कहा कि वर्ष अपने समापन की ओर है। ऐसे में लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित किया जाए। इसके अलावा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने समाज की शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों तथा गम्भीर प्रकृति के अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाने को कहा। एएसपी ने कहा कि लंबे समय से वांछित चल रहे अपराधियों के खिलाफ ईनामी प्रक्रिया को निरन्तर आगे बढ़ाया जाए, ताकि उनकी गिरफ्तारी की जा सके। उन्होंने कहा कि कोर्ट में विचाराधीन महिला अपराधों, गैंगस्टर एक्ट तथा आर्म्स एक्ट के पुराने मामलों को चिन्हित करके आरोपियों को सजा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। एएसपी ने विगत चार वर्षों में सर्किल के थानों में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमों में चाजर्शीट तथा चार्ज फ्रेम की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न मामलों में कोर्ट से फरार चल रहे वारंटियों की धरपकड़ के कार्य में तेजी लाने को कहा। साथ ही, रेस्तरां आदि के आसपास पुलिस सक्रियता बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। नववर्ष के मौके पर शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों को गिरफ्तार करके सीधा जेल भेजा जायेगा। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी, झिंझाना थानाध्यक्ष अनिल कपरवान तथा सर्किल के समस्त उपनिरीक्षक व विवेचक उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here