नेशनल हाइवे पर दिनभर रहा डाक कांवड़ियों का कब्जा

Kairana
Kairana नेशनल हाइवे पर दिनभर रहा डाक कांवड़ियों का कब्जा

कैराना। कैराना की सड़कें दिनभर डाक कांवड़ियों से सरोबार रही। पूरे दिन हरियाणा राज्य के डाक कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर तेज गति के साथ ट्रकों, डीसीएम व बाइकों से शिवालयों की ओर फर्राटा भरते हुए नजर आए।

पैदल शिवभक्तों की संख्या छटने के बाद मंगलवार को कैराना की सड़कों पर डाक कांवड़ियों का कब्जा हो गया। इस बार पुलिस-प्रशासन ने किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए कस्बे के बाईपास मार्ग को डाक कांवड़ पथ निर्धारित किया है। नेशनल हाइवे-709एडी पर स्थित कस्बे के बाईपास से डाक कांवड़िये वाहनों को तेज गति से चलाकर अपने गन्तव्यों की ओर बढ़ते हुए नजर आए। दिनभर में केवल इक्का-दुक्का डाक कांवड़ियों का वाहन ही कस्बे से होकर गुजरा। डाक कांवड़ियों के रूप में एक-एक बाइक पर तीन-तीन युवक जल लेकर हरिद्वार से आ रहे हैं।

डाक कांवड़ियों के एक-एक वाहन में 20 से 30 युवकों की टोली बैठी हुई दिखाई दे रही है। हरियाणा के डाक कांवड़िये डीजे से लदे ट्रक और डीसीएम वाहन के ऊपर बैठकर निर्धारित समय के अनुसार अपनी मंजिल को पाने के लिए दौड़ लगा रहे हैं। इस बार डाक कांवड़ियों की संख्या विगत वर्ष की अपेक्षा काफी ज्यादा है, जिसके चलते व्यवस्था बनाने में पुलिस-प्रशासन के भी हाथ-पांव फूले हुए है। डाक कांवड़ को सफलतापूर्वक व सकुशल सम्पन्न कराना पुलिस-प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नही है। बुधवार प्रातः करीब साढ़े चार बजे जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त बताया गया है, जिसके पश्चात हरिद्वार से पवित्र गंगाजल भरकर ला रहे कांवड़िए शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। बुधवार को शिवरात्रि होने के कारण दोपहर तक हाईवे पर डाक कांवड़ियों के वाहनों का आवागमन बने रहने की संभावना है।