ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Kaithal
Kaithal:ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत

सच कहूँ /कुलदीप नैन कैथल। खानपुर में मंगलवार रात करीब 8 बजे एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा कैथल चीका रोड पर हुआ जहाँ तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया। मृतक युवक तीन बच्चो का पिता था।

जानकारी के अनुसार मृतक सुभाष गाँव कांगथली में बिस्कुट बनाने का काम करता था। रोजाना की तरह वह अपना काम खत्म करके शाम को अपने गाँव खानपुर लौट रहा था। घर आते वक्त जैसे ही सुभाष हिम्मतपुरा रोड के पास पहुंचा तो उसको एक ट्रेक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद सुभाष सड़क पर गिर गया और ट्रेक्टर ट्राली उसके ऊपर से गुजर गयी जिस कारण सुभाष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा होते ही ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया लेकिन ग्रामीणों ने ट्रेक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। मृतक सुभाष के परिवार में माता पिता के अलावा पत्नी, दो लड़कियां, एक लड़का और दो छोटे भाई है।

ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस जाँच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हिम्मतपुरा रोड के पास एक बाइक और ट्रेक्टर ट्राली का एक्सिडेंट हो गया है। इसमें खानपुर वासी सुभाष की मौत हो गयी है। परिजनों की शिकायत पर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। जाँच जारी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा।