फाइनल में रेणू को शिकस्त देकर काजल ने जीता खिताब

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आज फाइनल हुआ जिसमें महिला वर्ग में कुमारी काजल यूटीडी ने कुमारी रेणू एस डी महिला महाविद्यालय नरवाना की बॉक्सर को हराकर 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। केएम राजकीय महाविद्यालय नरवाना की कुमारी निकेता ने 50 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में कुमारी सुभाना आरजीएम उचाना को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमारी दीपिका शर्मा यूटीडी जींद ने 60 से 63 किलोग्राम भार वर्ग में कुमारी रीमन एस डी महिला महाविद्यालय को हराकर नरवाना को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कुमारी आरती एस डी महिला महाविद्यालय नरवाना की बॉक्सर कुमारी आरती ने 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में कुमारी ज्योति यूटीडी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग के फाइनल में अनिकेत यूटीडी जींद, हरीश के एम राजकीय महाविद्यालय नरवाना, शुभम आरजीएम उचाना, आशीष इंडस डिग्री कॉलेज किनाना, ईश पन्नू यूटीडी जींद, विश्वास के एम राजकीय महाविद्यालय नरवाना, राहुल सीआर किसान कॉलेज जींद, पारस केएम गवर्नमेंट कॉलेज नरवाना ने भी अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। (Sports News)

महाविद्यालय द्वारा चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संपन्न करवाने पर महाविद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश गुप्ता ने महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर व कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार, प्रोफेसर लाल सिंह, प्रोफेसर एके पाठक, प्रोफेसर कृष्ण कुमार, सुल्तान सिंह, रोहतास उकलाना, मोहित, जोगिंदर, अनिल नैन , प्रवीण शर्मा तथा कुलदीप कुमार लिपिक भी उपस्थित रहे। (Sports News)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here