कल्पना चावला विद्यापीठ की छात्रा पायल ने 97.6% के साथ किया टॉप

Kalpana-Chawla-University
कल्पना चावला विद्यापीठ की छात्रा पायल ने 97.6% के साथ किया टॉप

खरखौदा, सच कहूं( हेमंत कुमार)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। खांडा रोड स्थित Kalpana Chawla Vidyapeeth के बारहवीं कक्षा में 153 विद्यार्थी थे, सभी विद्यार्थियों ने बाजी मारी। लगातार सभी विद्यार्थी, अभिभावकगण तथा अध्यापक परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही परीक्षा परिणाम जारी हुआ सभी में परीक्षा परिणाम देखकर उत्साह नजर आया।

153 विद्यार्थियों में से सभी विद्यार्थी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए| वही 45 विद्यार्थियों द्वारा मेरिट प्राप्त की गई। कला संकाय से छात्रा पायल पुत्री विजय गांव सिसाना 97.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तमन्ना पुत्री बिजेंदर 95.8% द्वितीय स्थान प्राप्त किया खुशबू पुत्री रवि 94.2% ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ,पायल पुत्री राजेश 92.8% से चौथा स्थान प्राप्त किया छात्र यशू पुत्र मनोज ने 90.4% से पांचवा स्थान प्राप्त किया।

विज्ञान संकाय से छात्रा महिमा पुत्री कृष्ण 94.12% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रही छात्रा दिव्या इंद्रदेव ने 92.8% द्वितीय स्थान पर रही वाणिज्य संकाय से छात्र उजाला पुत्र इंद्रजीत व छात्रा नीलम पुत्री पवन दोनों छात्राओं द्वारा 91.6% अंक प्राप्त कर प्रथम तृतीय स्थान पर रही विद्यालय के प्रबंधक महोदय धर्मराज खत्री व प्राचार्य उषा वत्स सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी, मिठाई बंटवाई गई,। विद्यालय में बहुत ही खुशी का माहौल छा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here