कल्पना चावला विद्यापीठ के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर किया गया सम्मानित

Kharkhoda News
विद्यार्थियों को फीस में विशेष छूट के साथ नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। खांडा रोड स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ में सीबीएसई (CBSE)के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। परीक्षा परिणाम की खुशी में बहुत उत्साह के साथ अपने शिक्षकों का तहे दिल से धन्यवाद किया। सभी विद्यार्थी बहुत ही अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए और विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों को फीस में विशेष छूट के साथ नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:– अब स्कूलों में हर घंटे पानी पीने के लिए बजेगी घंटी

छात्रा रिंकी ने 96.8%, छात्रा खुशी ने 93.4%, छात्रा अक्षिता ने 92.8%, छात्रा दीपिका ने 92.6% छात्रा ज्योति ने 92.4% छात्र अंशुल ने 92% छात्रा खुशी ने 91.4% अंक प्राप्त किये। विद्यार्थियों ने अपने स्कूल निर्देशक, प्राचार्या और अपने शिक्षकों को धन्यवाद किया। प्राचार्या ऊषा वत्स ने बधाई देते हुए बताया कि अभिभावकगणों (Guardians) के सहयोग के साथ-साथ शिक्षकों की मेहनत रंग लाई।

प्राचार्या जी ने गुरु मंत्र बताते हुए कहा कि अपने लिए एक नियमित और निश्चित कार्य रूपरेखा तैयार किया जाना चाहिए। और उसका नियमित पालन किया जाना चाहिए। इसके साथ साथ अपने शिक्षकों से भी लगातार मार्गदर्शन प्राप्त किया करे। प्राचार्या, जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत करनी चाहिए। विद्यालय के निदेशक महोदय धर्मराज खत्री ने सभी कल्पना चावला परिवार के अध्यापको, अभिभावकों व विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहते हुए। अन्य़ विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here