शामली जिले में भी बने विशाल गुर्जर भवन

Kairana News
Kairana News : शामली जिले में भी बने विशाल गुर्जर भवन

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Buchakhedi News: गांव बुच्चाखेड़ी में कलस्यान खाप की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। इस दौरान जनपद शामली में गुर्जर समाज का एक विशाल भवन स्थापित किये जाने को लेकर गहन चर्चा की गई। सोमवार को क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी में स्थित एक बैंक्वेट हॉल में कलस्यान खाप की एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिपं सदस्य अनुज चौहान ने की। इस दौरान गुर्जर समाज से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई। Kairana News

बैठक में जनपद शामली में गुर्जर समाज का एक विशाल भवन स्थापित किये जाने के विषय पर भी प्रमुखता से मंथन किया गया, जिस पर समस्त वक्ताओं ने अपनी सहमति प्रकट की। खाप के लोगो की अगली बैठक आगामी 4 अगस्त को एडवोकेट शैलेन्द्र चौधरी के फार्म हाउस पर रखी जायेगी। इस अवसर पर राजपाल प्रधान, बाबू ईशम सिंह, परीक्षित मास्टर, मैनपाल चौहान, सुरेन्द्र चौहान, दिनेश राष्ट्रवादी, श्रवण चौहान, रविन्द्र प्रधान, विश्वास मीमला, नेत्रपाल दारोगा, नकली सिंह आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– नगर पंचायत अध्यक्षा को मिली बड़ी राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here