37 साल के ईमानदार कार्यकाल के बाद सेवानिवृत हुए कानूनगो गुरदीप सिंह

विदाई पार्टी के दौरान कर शख्स ने सेवाकार्य को सराहा

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। मंगलवार को जिला पटवार भवन में राजस्व विभाग व तहसील कार्यालय के समूह अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा तहसीलदार विनती के नेतृत्व में कानूनगो पद से गुरदीप सिंह को सेवानिवृत होने पर विदाई पार्टी दी। इस मौके पर गुरदीप सिंह को स्मृति चिह्न देकर व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर तहसीलदार विनती ने कहा कि कानूनगो पद पर रहते हुए गुरदीप सिंह ने हमेशा ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठता के साथ अपना हर कार्य बखूबी निभाया है। समय के पाबंद व उच्च व्यक्तित्व के धनी गुरदीप सिंह का कार्यकाल हमें हमेशा याद रखा जाएगा। मैं विदाई के दौरान उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूँ और विभाग के अन्य अधिकारियों से भी उनके जीवन से कार्यकाल से प्रेरणा लेने की अपील करती हूँ। सेवानिवृत्ति के दौरान गुरदीप सिंह ने जिला पटवार भवन को 51 हजार डोनेट कर समाज को भी नया संदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:– बरसात से सरसों व गेहूं को फायदा: कृषि वैज्ञानिक

आपको बता दें कि गुरदीप सिंह ने 1984 में पटवारी की ट्रेनिंग रोहतक से शुरू की जिसके बाद 5 दिसंबर 1985 को जिला सरसा पटवार भवन में तैनात हुए। 37 साल 2 माह के अपने बेदांग कार्यकाल के दौरान उनकी पहली पॉसटिंग ऐलनाबाद तहसील, के गांव मिठनपुरा में पटवारी पद पर हुई। उसके बाद सरसा के विभिन्न क्षेत्रों में उन्होंने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर रोहताश वर्मा पटवारी, जिला प्रैस सचिव, बंसीलाल पटवारी, सुरेन्द्र कुमार, हरिश कुमार कानूनगो, समर सैन कानूनगो, इन्द्रजीत कानूनगो, जगदीश शर्मा, जिला पटवार कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान लाभ सिंह, उप प्रधान दिग्विजय सिंह सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here