केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, डीएम राकेश सिंह, सीडीओ विक्रमादित्य और  डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बंधवाई कन्याओं से राखी

Ghaziabad News

गाजियाबाद विकास भवन स्थित  सभागार में केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने  बांटे गए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सर्टिफिकेट | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के तहत रक्षाबंधन के पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के जरिए  लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर 29,523 बेटियों के खाते में कन्या सुमंगला योजना की राशि हस्तांतरित की गई। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विकास भवन स्थित सभागार में दिखाया गया। विकास भवन स्थित सभागार में केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह,सीडीओ,डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल,एडीएम सिटी गंभीर सिंह,परियोजना निदेशक प्रदीप नारायण दीक्षित,जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्धिवेदी आदि अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत सर्टिफिकेट बांटे और कन्याओं से कलाई पर राखी भी बंधवाई। Ghaziabad News

मुख्यमंत्री ने निराश्रित महिलाओं के लिए 150 करोड़ रुपए की धनराशि बैंक खातों में डालने के लिए बटन दबाकर शुभारंभ किया। रक्षाबंधन पर्व पर रोडवेज व इलेक्ट्रिक बसों में महिलाएं नि:शुल्क सफर कर सकेंगी। कन्या सुमंगला योजना के तहत अभी 15 हजार रुपए की धनराशि दी जाती है। वित्तीय वर्ष-2024-25 में इसे बढ़ाकर 25 हजार रुपए की जाएगी। मुख्यमंत्री ने 10 बेटियों को राशि वितरित की। उन्हें चेक सौंपे और चॉकलेट भी दी।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों के साथ संवाद किया। उन्होंने 20 लाभार्थियों को योजना के तहत चेक वितरित किए। Ghaziabad News

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले में पहली किश्त के रूप में 5891 को योजना का लाभ दिया जा चुका हैं। छठी किस्त के रूप में अब तक 597 के बैंक खाते में धनराशि पहुंच गई है। योजना के तहत 38 हजार 397 आवेदन आए थे। इनमें से 24 हजार 729 लाभार्थियों को शामिल किया जा चुका है। इस अवसर पर ब्रहमाकुमारी बहनों ने केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ, डीसीपी निपुण अग्रवाल को राखी बांधी।

यह भी पढ़ें:–Chandrayaan-3: चांद की सतह पर मूनडांस, इसरो ने जारी किया वीडियो, देखें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here