कपूरथला के 2 भाइयों को अमेरिका में मारी गोलियाँ

Kapurthala News

पैसों के लेन-देन के विवाद में बिजनेस पार्टनर ने की हत्या

कपूरथला (सच कहूँ न्यूज)। जिले के बिधिपुर निवासी 2 भाइयों की अमेरिका (Kapurthala News) में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी बगल के गांव कांजली से बताया जा रहा है। दोनों भाइयों की मौत की खबर जब घर पहुंची तो पूरे गांव में मातम छा गया। मृतकों की पहचान दीपी और गोरा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:– पटियाला में ठेकेदार का गोलियां मारकर कत्ल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब पौने 3 बजे सुल्तानपुर (Kapurthala News) लोधी के गांव बिधिपुर निवासी दिलराज सिंह उर्फ दीपी और उसका छोटा भाई गोरा अमेरिका के पोर्टलैंड में एक शॉपिंग माल में घूमने के लिए आए थे। इस दौरान दोनों भाइयों का बिजनेस पार्टनर भी वहां आ गया।

दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई | Kapurthala News

तीनों में पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद छिड़ गया। इस दौरान बहसबाजी (Kapurthala News) और गाली-गलौज के बीच शॉपिंग माल के बाहर दोनों भाइयों को गोलियां मार दी गईं। दीपी व गोरा की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पोर्टलैंड पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here