करनाल के व्यापरी ने गुहला चीका के चार राइस मिलरो को लगाई करोड़ो की चपत, चावल खरीद कर रूपये देने से किया इंकार

Guhla Cheeka News
Guhla Cheeka News: राइस मिल में रखे चावल फाइल फोटो

गुहला चीका (सच कहूँ न्यूज़)। Guhla Cheeka News: करनाल के एक व्यापारी ने गुहला चीका के चार राइस मिलरों से करोड़ों रुपए ठग लिए। आरोपी ने अपने पार्टनर के साथ मिलकर उनसे चावल खरीद लिया, लेकिन बाद में उनकी पेमेंट नहीं की। इस संबंध में सभी व्यापारियों ने गुहला व चीका थाना में अलग-अलग शिकायतें दी हैं। पुलिस ने सभी शिकायतों के आधार पर फर्म के दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पहले मामले में चीका के रविंद्र कुमार ने गुहला थाना में दी शिकायत में बताया कि गंगा ओवरसीज करनाल के मैनेजर संदीप व साहिल गर्ग ने उनसे कुछ समय पहले सौदा किया था कि वे उनसे चावल के खरीद करेंगे। इस पर उसने नवंबर माह में आरोपियों को 27 लाख 65 हजार रुपए के चावल दे दिए। चावल लेने के बाद आरोपियों ने उसकी पेमेंट नहीं की और उनके साथ धोखाधड़ी की। एक अन्य मामले में चीका के नरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी साहिल गर्ग ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उस उसे 8 लाख 47 हजार से ज्यादा कीमत के चावल खरीद लिए, लेकिन बाद में उनकी पेमेंट नहीं की। आरोपी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे उन्हें चावल के बदले में अच्छे दाम देंगे, लेकिन दाम देना तो दूर की बात, उल्टा उन्हीं के साथ ठगी कर ली।

49 लाख का चावल खरीदा | Guhla Cheeka News

तीसरे मामले में चीका के सूरजभान ने गुहला थाना में दी शिकायत में बताया कि गंगा ओवरसीस करनाल के मैनेजर संदीप व साहिल गर्ग ने बीते माह उससे 49 लाख 25 हजार रुपए का चावल खरीदा, लेकिन बाद में उसकी पेमेंट नहीं की। आज भी जब वह आरोपियों से पेमेंट की बात करते हैं, तो उनके फोन तक नहीं उठाते। ऐसा करके आरोपियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।

48 लाख की पेमेंट करने से किया इंकार

चौथे मामले में चीका के ही रहने वाले जय नारायण ने गुहला थाना में दी शिकायत में बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपियों ने उससे भी 48 लाख 48 हजार रुपए से ज्यादा रुपए का चावल खरीद लिया, लेकिन बाद में उसकी पेमेंट नहीं की। जब उससे पेमेंट मांगी, तो आरोपियों ने पहले टालमटोल किया, लेकिन बाद में पेमेंट देने से बिल्कुल मना कर दिया।

फर्म के मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज: एसएचओ रेखा

गुहला थाना एसएचओ रेखा ने बताया कि इस संबंध में चारों व्यक्तियों ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर फर्म के मैनेजर अन्य व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। Guhla Cheeka News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: घनी धुंध और बिना रेलिंग वाले नाले ने ली शिक्षक दंपति की जान