खुशियों को लगी ये किसकी नजर, पास होने की खुशी में पार्टी करने गए दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

Karnal-News
12वीं में पास होने की खुशी बदली मातम में, पार्टी करने आए 2 दोस्तों की मौत 3 गंभीर

Karnal। जिले के नेशनल हाइवे एनएच 2 पर एक कार संतुलन बिगड़ने के कारण हादसाग्रस्त (crash struck) हो गई, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई वहीं 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय अमन निवासी सिवाह, 19 वर्षीय अभिषेक निवासी नांगल खेड़ी, हर्ष, मोहित व अमन का कल 12वीं का परीक्षा परिणाम आया था, जिसमें वे पास हो गए थे। बस इसी की खुशी मनाने के लिए सभी दोस्त रात को ही कार में सवार होकर करनाल में पार्टी करने के लिए गए थे।

हरियाणा में माँ की हत्या के बाद बेटे ने भी लगाया मौत को गले

अचानक पता नहीं उनकी खुशी को किसकी नजर लगी और रात को पार्टी करने के बाद जब वो वापिस पानीपत लौट रहे थे तो मधुबन के पास उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया जिसमें अमन और अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल पहुंचाया और घायल हुए तीन युवकों को भी पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

राहगीनों ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि महिंद्रा की वश् गाड़ी तेज गति से पानीपत से करनाल की ओर जा रही थी। मधुबन के पास कार का अचानक संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर सर्विस रोड पर जाकर पलट गई और आगे से बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। यह देख राहगीरों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची मधुबन पुलिस ने पांचों युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here