करनाल के एमएसजी आईटी विंग सदस्यों ने इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में रक्त देकर बचाई मरीजों की जिन्दगी

Karnal News

पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में किया खूनदान

Blood Donation:करनाल (विजय शर्मा)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए इंसानियत की एक और अनोखी मिसाल सामने आई है। ब्लॉक करनाल के एमएसजी आईटी विंग के सदस्यों नरेंद्र इन्सां, दीपक इन्सां, सुखबीर इन्सां, अक्षय इन्सां, हैप्पी इन्सां, अजय इन्सां और सुरजीत इन्सां ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सरसा स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की है। Karnal News

”किसी की जिंदगी बचाना ही उनका सबसे बड़ा धर्म”

रक्तदान के दौरान सभी सेवादारों ने कहा कि रक्तदान न केवल किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाता है बल्कि यह इंसानियत की सर्वोच्च सेवा भी है, जिसे हर व्यक्ति को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरुजी की पावन शिक्षाओं से प्रेरित होकर वे नियमित रूप से हर तीन माह बाद ब्लड डोनेशन करते हैं। इसके साथ ही समाज में भी रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास करते हैं। वहीं रक्तदान के उपरांत सभी सेवादारों को ब्लड बैंक के डॉक्टरों और स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बता दें कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों में ‘रक्तदान’ मुहिम भी शामिल है, जिसके तहत जिला करनाल के ये सेवादार आधी रात को भी रक्त की आवश्यकता पड़ने पर तुरंत पहुंच जाते हैं और बिना भेदभाव एवं निस्वार्थ भाव के अपना रक्त देकर मरीजों की जिंदगी बचाने का कार्य करते हैं। Karnal News