बेंगलुरु (एजेंसी)। कन्नड अभिनेता संतोष कुमार, एंकर अकुल बालाजी और बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के पूर्व सदस्य युवराज आर वी ड्रग तस्करी मामले में शनिवार को कर्नाटक पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष पेश हुए। तस्करी मामले में नाम आने के संबंध में पूछे जाने पर अभिनेता ने पत्रकारों से कहा कि वह केवल वैभव जैन के संपर्क में थे और अपनी बेगुनाही को साबित करने के लिए उनके पास दस्तावेज भी हैं। बालाजी ने कहा कि वह जांच के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा,‘ वैभव से मेरी कोई खास पहचान नहीं थी ,केवल हाय -हेलो होती था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों से अलग-अलग पूछताछ की जायेगी।आशंका व्यक्त की जा रही है कि तोनों का संपर्क ड्रग तस्कर संदीप पाटिल से है। इसके पहले अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त ने कहा था कि ठोस सूचनाओं पर तीनों के डग्र तस्कर से संबंध की आशंका है। इसके बाद तोनों को नोटिस भेजा गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















