कन्या कॉलेज में करवा सजाओ कार्यक्रम का आयोजन

Kharkhoda News
कन्या कॉलेज में करवा सजाओ कार्यक्रम का आयोजन

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग प्रसिद्ध करना महाविद्यालय में कार्यकारी प्राचार्य डॉ दर्शना दहिया की अध्यक्षता में करवाचौथ पर्व के उपलक्ष में करवा सजाओ (Karva Sajao) कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में 35 छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्य ने बताया कि छात्राओं द्वारा सजाए गए करवाओ की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का सुमन, पवित्रा, ज्योति, सुमित, परीक्षित, राजवीर, प्रवीन आदि स्टाफ सदस्यों ने अवलोकन किया और छात्रों के हुनर के प्रशंसा की। Kharkhoda News

इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज में छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह कोर्स चलाए जा रहे हैं। घर के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर छात्र ने केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती है पिट्टू स्वालंबी और आत्मनिर्भर को भी प्राप्त करती है। कार्यक्रम में छात्रा अंशु ने प्रथम, अंजू और भूमिका ने द्वितीय, दीपिका और वर्षा ने तृतीय, तथा तनु दहिया ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– इंदिरा गांधी और वल्लभ भाई पटेल को अर्पित किए श्रद्धासुमन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here