उकलाना में विराट हास्य कवि सम्मेलन आयोजित

महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं को ग्रहण करके देश व समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाएं – सरदार निशान सिंह

  • महाराजा अग्रसेन ने समाज में फैली कुरीतियों व बुराइयों को खत्म करने के लिए अहम भूमिका निभाई – सरदार निशान सिंह

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में उकलाना के अग्रवाल सेवा सदन में “एक शाम महाराजा अग्रसेन के नाम-विराट हास्य कवि सम्मेलन” का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह व श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक के भाई सतीश धानक ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय गर्ग ने की और विशिष्ट अतिथि के तौर पर आदिश जैन व विनोद जैन ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। मुख्यातिथि सरदार निशान सिंह ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज में फैली कुरीतियों व बुराइयों को खत्म करने के लिए अहम भूमिका निभाई तथा समाज में नई जागरूकता लेकर आए।

उन्होंने एक रुपया एक ईंट के माध्यम से समाज में गरीब अमीर की सोच को दूर करने का संदेश दिया था। उन्होंने समाज को एक नई दिशा दी तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम अपने समाज व देश का उत्थान कर सकते हैं। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि हमें महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज व देश हित में कार्य करने चाहिए ताकि हमारा देश ज्यादा से ज्यादा उन्नति कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार 36 बिरादरी के लोगों को साथ लेकर प्रदेश में विकास कार्य कर रही है और मजदूरों, किसानों, कर्मचारियों, व्यापारियों के हितों में नई नई योजनाएं बनाकर लागू की जा रही हैं। ताकि प्रदेश का ज्यादा से ज्यादा विकास हो।

विराट हास्य कवि सम्मेलन में कवि अरुण जैमिनी, सर्वेश अस्थाना, ममता शर्मा आगरा, लक्ष्मण नेपाली, मोनिका देहलवी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया और लोटपोट कर दिया तथा कार्यक्रम को चार चांद लगाए । कार्यक्रम में अशोक गोयल , मींका गोयल , सत्य भूषण बिंदल , रेखा गर्ग , मंजू मित्तल , धर्मपाल गोयल , नवीन बंसल, नरेंद् गर्ग को अग्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में आदिश्वर जैन हाई स्कूल एवं अग्रवाल वैश्य समाज महिला इकाई की झांकी भी बहुत शानदार थी । कार्यक्रम में सदन के प्रधान राजेंद्र महिपाल , सचिव शिव कुमार, कैशियर अमर लोहिया ने भी कार्यक्रम की खूब सराहना की ।

प्रबंधक कमेटी की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर जेजेपी के हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, राजेन्द्र महिपाल, शिवकुमार गुप्ता, अमर लोहिया, सुंदर बंसल, हरीश गर्ग, सतीश पूनिया, संदीप कुंडू, जगदीप कुंडू, स. गुरुशरण सिंह, भूरिया, धूपसिंह थाकन, विजय गर्ग, रोशन मित्तल, सत्यभूषण बिंदल, सुगन गोयल, कृष्ण गर्ग, सुभाष फरीदपुरिया, नरेंद्र गर्ग, सुनील गर्ग, विनोद गोयल । प्रोजेक्ट चेयरमैन राजकुमार , जगदीश , वेद प्रकाश जैन, हिसार से चंद्रशेखर , तिलक जैन के साथ साथ शहर के पत्रकार ईश्वर धर्रा , पासाराम , नरेंद्र रंगा , जगदीश असीजा , सोनू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here