Raju Srivastav Net Worth: कभी दाउद इब्राहिम से मिली थी धमकी, जानें, Srivastav के बारे में खास बातें…

Raju Srivastav Net Worth

केजरीवाल ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर जताया शोक

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। लंबे समय से बीमार चल रहे राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Net Worth) का आज यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में निधन हो गया। तबीयत खराब होने पर इन्हें गत 10 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। करीब 40 दिन तक बीमारी से जूझने के बाद उन्होंने आज अंतिम सांस ली। एक वक्त था जब राजू श्रीवास्तव को दाऊद इब्राहिम पर चुटकुला सुनाने की वजह से धमकी मिली थी। यह बात वर्ष 2010 की है जब राजू ने दाऊद पर कुछ जोक्स सुनाए थे जो तेजी से वायरल हुए थे, ऐसे में जब उनके क्लिप्स वायरल हुए तो पाक से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। लेकिन राजू श्रीवास्तव डरे नहीं थे।

यह भी पढ़ें – Comedian Raju Srivastav ने कुछ दिनों पहले ही किया था मौत-यमराज का जिक्र, सोशल मीडिया पर हो रहा पुराना वीडियो वायरल

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया। केजरीवाल ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा ‘मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा ‘हर भारतीय घर में दशकों से हंसी और खुशी फैलाकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का निधन एक बड़ी क्षति है। प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे व उनके परिवार को इस शोक को सहने की हिम्मत दे।

जानें, राजू श्रीवास्तव के बारें में खास बातें | Raju Srivastav Net Worth

  • राजू श्रीवास्तव यूपी के कानपुर के रहने वाले थे उनका असली नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव था।
  • श्रीवास्तव बचपन से ही एक अच्छे मिमिक आर्टिस्ट रहे हैं
  • कम उम्र में ही निश्चय कर लिया था कि वो कॉमेडियन बनना चाहते थे।
  • श्रीवास्तव को एक्टिंग का भी शौक था।
  • एक वक्त पर श्रीवास्तव देश के सबसे अधिक कमाई (Raju Srivastav Net Worth) करने वाले कॉमेडियन थे।
  • श्रीवास्तव ने शक्तिमान में भी एक्टिंग कर चुके थे।
  • राजू श्रीवास्तव ने कुछ हिट बॉलीवुड फिल्मों भी काम किया है।
  • वर्ष 2013 में श्रीवास्तव ने डांस रिएलिटी शो नच बलिए 6 में परफॉर्म किया था।
  • राजू श्रीवास्तव सबसे ज्यादा फीस लेने वाले हिंदी कॉमेडियन में से एक थे।
  • उनकी नेट वर्थ करीब 1 से 3 मिलियन थी।
  • राजू श्रीवास्तव की कुल संपत्ति 15 से 20 करोड़ रुपये बताई जाती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।