नहीं रहे केरल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद एमआई शानवास

Kerala, MP, MI, Shanavas, Death 

चेन्नई(एजेंसी)। केरल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और वायनाड से सांसद एमआई शानवास का आज सुबह निधन हो गया। उनका चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। लंबी बीमारी से जूझ रहे शानवास की इलाज के दौरान मौत हो गई। 67 वर्षीय शानवास ने बुधवार को चेन्नई के डॉ. रॉय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में अंतिम सांस ली।

जानकारी के मुताबिक, काफी समय से अस्वस्थ्य चल रहे शानवास की पैनक्रिया सर्जरी (अग्नाशय) होनी थी। वे दो नवंबर को लिवर प्रत्यारोपण सर्जरी भी करा चुके थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह 10 बजे एर्नाकुलम थॉटम कब्रिस्तान में उनका शरीर दफनाया जाएगा।

कौन थे एमआई शानवास?

  • शानवास वायनाड से कांग्रेस के सांसद थे।
  • उनका जन्म वर्ष 1952 में कोट्टयम में हुआ था।
  • वह केरल कांग्रेस कमेटी के वर्ष 1983 से सदस्य थे।
  • 2009 में भी वे कांग्रेस की ओर से वयानंद सीट से लोकसभा चुनाव जीते।
  • वयानंद की राजनीति की शुरुआत छात्र राजनीति से हुई थी।
  • उन्होंने युवावस्था में युवा कांग्रेस और सेवा दल में काम किया

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।