बस स्टैंड, एसडीएम कार्यालय पर लगाए खालिस्तानी पोस्टर

Khalistan

डेरा बाबा नानक (एजेंसी)। पंजाब के सीमावर्ती शहर डेरा बाबा नानक बस स्टैंड और उप जिलाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय पर सोमवार को देश विरोधी पोस्टर लगे हुए मिले। खालिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान मुदार्बाद लिखे इन पोस्टरों को पुलिस ने तुरंत हटा दिया है। यह पोस्टर हाथ से लिखे हुए थे। यह पहली बार है कि देश के खिलाफ मुदार्बाद लिखा गया हो। अभी तक खालिस्तान जिंदाबाद के ही पोस्टर लगाए जाते थे। डेरा बाबा नानक के जिस इलाके में यह पोस्टर लगे हैं, वह सीमावर्ती क्षेत्र है। यह क्षेत्र पाकिस्तानी सीमा से सटा हुआ है।

यहां से पाकिस्तान के लिए करतारपुर कॉरिडोर भी है। ऐसे में पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है ताकि कहीं से भी कोई सुराग हाथ लग सके। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी फरीदकोट में दो बार खालिस्तानी पोस्टर लगाए जा चुके हैं। इसके बाद फिरोजपुर में डीआरएम आॅफिस के बाहर पोस्टर लगाए थे। फिर जालंधर और संगरूर में दो जगहों पर पोस्टर लगाए गए। जिसके पीछे सिख फॉर जस्टिस की साजिश सामने आई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।