Farmers News: खनौरी बॉर्डर पर धरने में शामिल एक और किसान की मौत!

Farmers News
File Photo

पटियाला (एजेंसी)। एमएसपी सहित विभिन्न मांगों को लेकिर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 48वें दिन भी जारी रहा। रविवार को धरने में शामिल एक और किसान की मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान फरीदकोट जग्गा सिंह (80) के रूप में हुई है। इनके 5 बेटे और एक बेटी है। बताया जा रहा है कि वे खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में 10 महीने से शामिल थे। उन्होंने पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। Farmers News