खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: खरखौदा बार एसोसिएशन प्रधान आशुतोष सरोहा के साथ 22 अक्टूबर की शाम करीब सवा 4 बजे वह बैंक से अपना काम समाप्त कर अपने आफिस बीएमएस टावर जोकि बस स्टैंड के सामने वाली गली में है। वहा पर जा रहा था। जब वह गली में मुडा तो उसी दौरान एक मोटरसाईकल पर बैठे 2 युवको ने उसका रास्ता रोक लिया। जब उसने गाडी का हार्न बजाया तो वो युवक खिडकी के पास आ गए।
उसी समय दूसरी मोटरसाईकिल पर बैठे दो अन्य युवको ने भी गाडी के सामने अपनी मोटरसाईकिल अडा दी। जब शीशा खोलकर उन्हे हटने के लिए कहा तो उन्होने धमकी देकर गाडी से नीचे उतरने के लिए कहा। जिस पर बार प्रधान नीचे उतरा ही था कि उपरोक्त चारो ने प्रधान के साथ छीना झपटी व मारपीट शुरु कर दी। Kharkhoda News
इसी बीच आसपास के लोग ने बीच बचाव करके छुडवाया दिया। इस पर युवको ने चारो बार प्रधान को बाद में देख लेने की धमकी देते हुए कहा कि आज तो इन्होने बचा लिया है। बाद में देख लेने की धमकी दी । बार प्रधान की शिकायत पर थाना खरखौदा पुलिस ने मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी हैं। आशुतोष सरोहा से बात की तो उन्होंने बताया कि शाम करीब 4:00 बजे वह अपने बैंक संबंधित काम निपटाकर ऑफिस जा रहे थे। गली के मोड पर दो युवकों ने उनकी गाड़ी के सामने बाइक अडा दी बाइक हटाने के लिए कहा तो उनके साथ छीना झपटी व मारपीट की। बाद में देख लेने की धमकी दे कर चले गए। जिसकी उन्होंने शिकायत खरखौदा थाना पुलिस में की है। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– चलती थार गाड़ी की खिड़की से पेशाब करने वाला व गाड़ी चालक काबू















