खरखौदा की पानी निकासी समस्या को किया जाएगा समाप्त : गर्ग

Kharkhoda News
खरखौदा की पानी निकासी समस्या को किया जाएगा समाप्त : गर्ग

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। शहर की पानी निकासी की समस्या को समाप्त करने के लिए नगर पालिका (Municipality) ने नालों की सफाई करने के लिए चलाया अभियान। नपा सचिव संदीप गर्ग ने बताया कि शहर में काफी लंबे समय से गंदे पानी की निकासी की समस्या बनी हुई थी जिसकी बार-बार शिकायतें आ रही थी जिसकी समस्या को दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका द्वारा शहर के मार्गो के दोनों तरफ पानी निकासी के लिए बनाए गए नालों की सफाई करने का काम आराम कर दिया है उन्होंने बताया कि दुकानदारों द्वारा नालों के ऊपर बनाए गए चबूतरो को तोड़ने का काम किया जाएगा। Kharkhoda News

क्योंकि नपा प्रशासन द्वारा दुकानदारों को नालों के ऊपर से बने चबूतरो को हटाने का 10 दिन का समय दिया गया था अब वह पूरा हो गया है जिन दुकानदारों ने चबूतरे स्वयं नहीं तोड़े हैं उनका प्रशासन को प्रशासन द्वारा तोड़ा जाएगा ताकि नालों की सफाई की जा सके उन्होंने बताया कि एम ई मनजीत राठी के नेतृत्व मैं दिल्ली बाईपास से नालू की सफाई का काम शुरू किया गया है यह अभियान पूरे शहर में चला जाएगा ताकि इस समस्या को खत्म किया जा सके।

यह भी पढ़ें:– भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन पर सुप्रीम कोर्ट हुआ तलख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here