नशा मुक्त भारत के जज्बे के साथ साइकिल यात्रा पर निकले खोड, 16 घंटे में तय करेंगे अपना सफर

drug-free-India

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नशामुक्त भारत के जज्बे के साथ रावतसर निवासी 70 वर्षीय रघुवीर खोड गुरुवार को टाउन से अमृतसर तक साइकिल यात्रा पर निकले। वे रास्ते में शांति व भाइचारे एवं नशे के खिलाफ आमजन को संदेश देंगे। गुरुवार सुबह जोगासिंह ने रघुवीर खोड को अमृतसर के लिए रवाना किया। इसके बाद रघुवीर सिंह खोड अपने मिशन पर रवाना हुए।

इस मौके पर रघुवीर खोड ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जा रही है। इसलिए भारत व राजस्थान को नशा मुक्त करने के लिए अपना संदेश देते हुए अमृतसर पहुंचेंगे। खोड ने बताया कि वे हनुमानगढ़ से अमृतसर का सफर 16 घंटे में तय करेंगे। उन्होंने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि वे नशे से दूर रहकर खेलों की ओर ध्यान दें ताकि उनका शरीर स्वस्थ रहे एवं मन में शुद्ध विचार आ सकें। इस मौके पर साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष कृष्ण जांगिड़, पुरुषोत्तम शर्मा, लीलाधर सहित मौजूद शहर के अन्य नागरिकों ने रघुवीर सिंह खोड को माला पहनाकर शुभकामना देते हुए रवाना किया।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी रघुवीर सिंह खोड नशे के खिलाफ दिल्ली एवं जयपुर, राजस्थान की बॉर्डर सीमाओं का साइकिल पर भ्रमण कर चुके हैं। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर रावतसर से हनुमानगढ़ राजीव गांधी स्टेडियम तक दौड़ते हुए आते हैं, उनका यह जज्बा देखने लायक है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here