खुहीखेड़ा पुलिस ने कार से 25 ग्राम हेरोइन बरामद की

Heroin
पंजाब में 15 किलो से अधिक हेरोइन बरामद

आरोपित फरार होने में कामयाब, मामला दर्ज

Fazilka (रजनीश रवि)। जिला फाजिल्का के खुहीखेड़ा थाने की पुलिस ने एक कार से 25 ग्राम हेरोइन बरामद कर कार को कब्जे में ले लिया, जबकि कार सवार व्यक्ति फरार होने में सफल रहा और मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस बारे में जांच अधिकारी

एसआई रमेश चंद्र ने बताया कि पुलिस के पास गांव कबूलशाहर खुब्बन से फोन आया कि गांव का ही जोहनपाल सिंह अपनी होंडा सिटी कार में नशा बेचने के लिए जा रहा है। सूचना के आधार पर एएस आई जगजीत सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा जोहनपाल सिंह को गांव की फिरनी पर काबू करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा गाड़ी की चेकिंग की गई तो कंडक्टर सीट पर मोमी लिफाफे में हेरोइन जैसी चीज पड़ी दिखाई दी। जिस पर एस आई रमेश चंद्र ने मौके पर पहुंचकर लिफाफे की चेकिंग की तो उसमें से 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस द्वारा हेरोइन व कार को कब्जे में लेकर जोहनपाल उर्फ जोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here