Kidnapping : चौदह वर्षीय किशोरी का अपहरण

Hanumangarh News
Sanketik photo

Kidnapping : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। चौदह वर्षीय किशोरी का अपहरण करने के आरोप में टाउन पुलिस थाना में एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस किशोरी को दस्तयाब करने के प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी चौदह वर्षीय बेटी 27 जुलाई की रात्रि को करीब 9.30 बजे घर में कहीं दिखी नहीं। आस-पड़ोस में पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला। उसकी बेटी के मोबाइल फोन में 2-3 दिन पहले मुकेश गोदारा पुत्र कृष्ण बिश्नोई निवासी बिलोचांवाली तहसील पीलीबंगा के फोन व मैसेज आए हुए थे। उन्हें आशंका है कि मुकेश ही उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने अपहरण के आरोप संबंधी धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई किशोर सिंह मान को सौंपा है। Hanumangarh News

Heavy Rains : भारी बारिश के चलते चौकीदार ने रोके कई ट्रेनों के पहिए! ये ट्रेनें हुई कैंसिल!