Kidney Racket Busted in Delhi : दिल्ली में एक और किडनी रैकेट का भंडाफोड़, 15 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Kidney Racket

Kidney Racket Busted in Delhi : नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली पुलिस ने एक और किडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच ने पांच राज्यों में फैले एक बड़े किडनी रैकेट में शामिल कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच चाणक्य पुरी की एक टीम ने एक अंतरराज्यीय अवैध किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का भंडाफोड़ किया। यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में सक्रिय था। अस्पतालों के ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर, मरीजों और डोनर सहित सिंडिकेट के 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। Delhi Kidney Racket

क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि आरोपियों के पास से विभिन्न अधिकारियों के टिकट, मुहर, विभिन्न अस्पतालों और प्रयोगशालाओं के कागजात बरामद हुए। साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट के रोगियों और डोनर के जाली कागजात और जाली आईडी सहित कई सामग्री बरामद हुई।

ठगी को लेकर एक महिला पीड़िता ने शिकायत की थी

उन्होंने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान ठगी को लेकर एक महिला पीड़िता ने शिकायत की थी। महिला ने संदीप और विजय कुमार कश्यप उर्फ सुमित के खिलाफ शिकायत की थी। महिला ने बताया कि इन दोनों ने किडनी ट्रांसप्लांट के बहाने उसके पति से 35 लाख रुपये की ठगी की है। इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीमों ने संदिग्ध के कई ठिकानों पर छापे मारे। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने लखनऊ निवासी आरोपी सुमित उर्फ विजय कश्यप को नोएडा से गिरफ्तार किया। उसके पास से भारी मात्रा में जाली कागजात, स्टांप सील और मरीज/डोनर की फाइलें बरामद की गर्इं। इसके अलावा उत्तराखंड निवासी संदीप आर्य और देवेंद्र दोनों को गोवा के एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि प्रतिष्ठित अस्पतालों में ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर के रूप में वो काम करते थे। फिर अस्पताल द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अपनाई गई प्रक्रिया को सीखते थे। इसके बाद वे किडनी की बीमारी से पीड़ित और दिल्ली, फरीदाबाद, मोहाली, पंचकूला, आगरा, इंदौर और गुजरात के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों की पहचान करते थे। फिर आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से किडनी डोनरों से संपर्क साधते थे। फिर उन्हें 5-6 लाख रुपये का लालच देकर किडनी डोनेट करने के लिए तैयार करते थे। Delhi Kidney Racket

डीसीपी ने बताया कि आरोपी डोनरों का जाली दस्तावेज भी बनवा देते थे

डीसीपी ने बताया कि आरोपी डोनरों का जाली दस्तावेज भी बनवा देते थे। फिर उन्हें डोनेट करने की पूरी प्रक्रिया को पास करा ट्रांसप्लांट के लिए तैयार करते थे। अधिकारी ने बताया कि तब जाकर पता चला कि सिंडिकेट ने विभिन्न राज्यों के 11 अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट किया था। इस मामले में नोएडा निवासी संदीप आर्या किडनी रैकेट का सरगना है और पब्लिक हेल्थ में एमबीए किया हुआ है। संदीप आर्य मरीजों से संपर्क करता था और उन अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट की व्यवस्था करता था। वह प्रत्येक किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लगभग 35-40 लाख रुपये लेता था।

बता दें कि आरोपियों से विभिन्न राज्यों के विभिन्न अधिकारियों के 34 स्टाम्प, किडनी रोगियों और दानकर्ताओं की 6 जाली फाइलें और जाली दस्तावेज तैयार करने के लिए विभिन्न प्रयोगशालाओं और अस्पतालों के कागजात बरामद हुए। वहीं, आरोपियों के पास स्टाम्प तैयार करने के लिए सामग्री, किडनी ट्रांसप्लांट के रिकॉर्ड और आपत्तिजनक डेटा वाले 2 लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड सहित डेढ़ लाख रुपये पाए गए। बता दें कि मरीजों को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली आरोपी संदीप आर्य की मर्सिडीज कार की जांच भी जारी है। Delhi Kidney Racket

Ujjwala Yojana : सिर्फ इन्हीं महिलाओं को मिलेगा उज्ज्वला कनेक्‍शन! : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here