सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
जाखल (सच कहूँ न्यूज )। नई सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही जाखल थाना प्रभारी जय भगवान मौके पर पहुंचे। खून से लथपथ व्यक्ति की लाश देखकर उन्होंने सीन आॅफ क्राइम की टीम को सूचना दी। आसपास के थानों में शिनाख्त के लिए बीटी करवाई। जानकारी के अनुसार, पुलिस प्रशासन की तफ्तीश में एक व्यक्ति की लाश गंदे नाले के पास पाई गई थी जिसके सिर पर कुल्हाड़ी द्वारा मारकर हत्या की गई थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आसपास काम करने वाले लोगों को बुलाया गया। जिसमें से लकड़ी का काम करने वाले लोगों ने व्यक्ति की शिनाख्त करते हुए बताया कि वह उनका साथी मक्खन सिंह है।
उन्होंने बताया कि गांव मोफर थाना झुनीर जिला मानसा से 10- 12 व्यक्ति कई दिनों जाखल जंक्शन में गंदे नाले के पास लकड़ी कटाई का लगातार काम कर रहे हैं। उनके साथ मक्खन पुत्र मेहरा सिंह थाना झुनीर जिला मानसा का निवासी है। वह भी उनके साथ लकड़ी काटने का काम करने आया हुआ था। बीती रात मक्खन सिंह खाना खाकर वापस नहीं लौटा। जिसके बाद हमने आसपास उसकी जानकारी भी ली परंतु कुछ पता नहीं चला था।
जब पुलिस ने हमें मौके पर बुलाया तो पता चला कि उनका साथी मक्खन सिंह ही है। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के गांव के सरपंच बूटा सिंह से फोन पर बात कर इस मामले की जानकारी दी। जाखल थाना प्रभारी जय भगवान ने कहा कि व्यक्ति के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या की गई है और इसके साथ के लोगों को भी बुला कर तफ्तीश की जा रही है और मृतक के गांव में भी इसकी सूचना भेज दी गई है सभी पहलुओं पर जांच कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















