Pehowa: नशे के लिए मांगे पैसे नहीं देने पर भाई की हत्या की

Kairana Crime News
Kairana Crime News: युवक पर दबंगता करने व बदमाशी का रौब झाड़ने का आरोप

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज)। Pehowa News: कुरुक्षेत्र जिले के इस्माईलाबाद थाना क्षेत्र के गांव जखवाला में नशे के लिए पैसे न देने पर एक युवक ने अपने ही बड़े भाई की ईंट मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है, जबकि आरोपी फरार है। मंगलवार को हुई इस घटना में आरोपी गुरमेल सिंह ने शराब के लिए अपने बड़े भाई गुरनाम सिंह से पैसे मांगे थे। Kurukshetra

जब गुरनाम ने पैसे देने से इनकार किया, तो गुस्से में आकर गुरमेल ने मकान की छत से ईंटें फेंकनी शुरू कर दीं। उस समय गुरनाम गली से गुजर रहा था। सिर और शरीर पर गंभीर चोटें लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद से ही आरोपी गुरमेल सिंह फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Kurukshetra

यह भी पढ़ें:– Stray Animals News: सड़कों व गलियों में दुर्घटनाओं का कारण बने बेसहारा पशु