मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। नागिंदास खंडवाला कॉलेज (NKBMS) के बीएमएस विभाग द्वारा आयोजित प्रमुख अंतर-महाविद्यालयीन सेमिनार किरण इस वर्ष (10 सितम्बर 2025) अपनी रजत जयंती मना रहा है। इस अवसर पर 25वां संस्करण प्रबोधन ठाकरे हॉल, बोरीवली में आयोजित किया जाएगा। KIRAN FEST
इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि पिछले 25 वर्षों में किरण देश के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक और सांस्कृतिक मंचों में शुमार हो चुका है। इसने हजारों छात्रों को प्रेरित किया है और समय-समय पर देश की जानी-मानी हस्तियों की मेजबानी की है। इनमें भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, आध्यात्मिक गुरु गौर गोपाल दास और समाजसेवी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी प्रमुख हैं।
इस बार खास मेहमान होंगे शेफ संज्योत क़ीर
इस वर्ष के मुख्य वक्ता के रूप में मशहूर कुकिंग इनोवेटर और योर फूड लैब के संस्थापक शेफ संज्योत क़ीर को आमंत्रित किया गया है। इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि शेफ क़ीर की फूड कंटेंट वीडियो को विश्वभर में 3 अरब से अधिक बार देखा जा चुका है। वे फोर्ब्स इंडिया की “Tycoons of Tomorrow” सूची में शामिल हो चुके हैं।
कॉलेज फैकल्टी का अभिमत | KIRAN FEST
कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल और IQAC कोऑर्डिनेटर प्रो. डॉ. मोना मेहता ने कहा, “पिछले 25 वर्षों में किरण ने अद्भुत प्रगति की है। यह कार्यक्रम छात्रों की आकांक्षाओं को दिशा देने और नए मानक स्थापित करने में निरंतर सफल रहा है।”
बीएमएस कोऑर्डिनेटर प्रो. डॉ. स्वप्ना जोशी ने कहा
“किरण आज रचनात्मकता और उत्कृष्टता का प्रतीक बन चुका है। रजत जयंती वर्ष में भी यह छात्रों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का काम करता रहेगा।”
पास और जानकारी
इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि प्रबोधन ठाकरे हॉल, बोरीवली में होने वाला यह आयोजन छात्रों के लिए प्रेरणा और मोटिवेशन से भरपूर रहेगा।
📅 तारीख: 10 सितम्बर 2025
पास बुकिंग और अपडेट के लिए छात्र @nkbms.kiran इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:– क्षितिज`25 में Half CA टीम का शानदार प्रमोशनल इवेंट, छात्रों से जुड़े संघर्ष और प्रेरणा की कहानियाँ