भाषण प्रतियोगिता में कीर्ति ने प्रथम स्थान किया हासिल

Sonipat News
जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा वर्चुअल माध्यम से एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र (Nehru Yuva Kendra) द्वारा वर्चुअल माध्यम से एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अमृत काल में लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी व विरासत विषय पर उपलब्ध समय में अपने विचार रखें। Sonipat News

इस भाषण प्रतियोगिता में कीर्ति ने प्रथम, रिया ने द्वितीय तथा अलंकीर्ता त्यागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जिला युवा अधिकारी ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संसद के केंद्रीय सदन में (प्राइड) संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर स्मृति कार्यक्रम का आयोजन होना है। उक्त कार्यक्रम में समस्त भारतवर्ष से 25 युवाओं के एक दल को भागीदारी का अवसर मिलेगा। इसी कड़ी में 16 सितंबर तक देश भर के हर जिले से ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से एक-एक विजेता प्रतिभागी को राज्य स्तर पर भाग लेने हेतु प्रेषित किया गया है। Sonipat News

राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के विजेताओं को केंद्रीय सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज करने का व चुनिंदा कुछ को वहां पर अपने विचार रखने का अवसर भी मिलेगा। जिले से इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया, डॉ सुभाष सिसोदिया, सहायक प्रोफेसर, राजकीय महिला महाविद्यालय, सोनीपत व जगमार्ग समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ संजय मिश्रा रहे। कार्यक्रम में चहक, पायल, नम्रता, दीपक कौशिक, मयंक राणा इत्यादि ने भी बड़े ही प्रभावशाली तरीके से अपने विचार रखें। Sonipat News

यह भी पढ़ें:– लिटल एंजल्स स्कूल में राज्य स्तरीय स्कूल बॉक्सिंग गेम्स का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here