जानें क्या है IMDb

अगर सोशल मीडिया यूज करते हैं और फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको पता होगा कि IMDb एक पब्लिक डोमेन वेबसाइट है, जिसमें आप अपना अकाउंट बना सकते हैं। IMDb ऐप भी है जिसे आप अपने फोन पर डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वेबसाइट में आपको नेशनल और इंटरनेशनल सिनेमा की हर तरह की फिल्मों, टीवी शोज, सेलिब्रिटीज, अवॉर्ड और इवेंट्स के साथ वेब सीरीज का पूरा-लेखा जोखा मिल जाएगा। इसके अलावा आपकी पसंद और ट्रेंड के हिसाब से ये साइट आपको मूवी या वेब शो के सजेशन्स भी देती है। माने ये वेबसाइट आपको बताती है कि आप कौन सी फिल्म देख सकते हैं, कौन सी फिल्म आने वाली है।

हर फिल्म के आगे, फिल्म की रिलीज डेट, उसका टोटल समय और फिल्म का जॉनर लिखा होता है। साथ ही उसी के बगल में एक स्टार का सिंबल होता है। जिसमें फिल्म की रेटिंग लिखी होती है। इसमें 1 से 10 के बीच रेटिंग होती है। इसी रेटिंग को देखकर ही लोग ये तय करते हैं कि कोई फिल्म अच्छी है या खराब। 1-10 के बीच जिनकी रेटिंग 7 या उससे ज्यादा हो, लोग मान लेते हैं कि फिल्म अच्छी होगी। वहीं रेटिंग 4 या उससे कम हो तो उस फिल्म को वाहियात फिल्मों में गिना जाता है। (वैसे ये आंकड़ा कहीं तय नहीं किया गया है। ये बस एक जनरल नंबर्स हैं। आपका पैमाना कुछ और भी हो सकता है।) मगर इस आईएमडीबी पर रेटिंग देखते समय कुछ चीजें ध्यान में रखनी जरूरी हैं। हो सकता है इसे पढ़ने के बाद रेटिंग देखने का आपका नजरिया बदल जाए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।