जानिये, पूज्य गुरु जी ने केन्द्र सरकार के किस अभियान की तारीफ की

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने यूटयूब चैनल के माध्यम से वीरवार को करोड़ों साध-संगत को दर्शन दिए व साध-संगत के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि हम सबसे ये ही कहेंगे कि बेटियों को कोख में मत मारा करो। छोटी उम्र में शादियां मत किया करो। बेटियों को पढ़ाओं, लिखाओ, अच्छा बनाओ जैसे अब तो हमारे देश के प्रधानमंत्री भी ये ही चाहते हैं, पूरे देश के अच्छे नेक लोग बुद्धिजीवी भी ये ही चाहते है कि बेटियों को पढ़ाया लिखाया जाए उनको अच्छा नेक बनाया जाए। अब तो बेटियां तरक्की करती हुई हर फिल्ड में आगे आ रही है।

जब भी हम देखते हैं कर्इं बेटियों को देखा पायलट है, फाइटर पायलट भी बनी है हमारी बेटियां तो हमारा सेल्यूट उन बेटियों को। हम ये ही चाहेंगे कि आप सब जब देश के राजा भी ये ही चाहते है प्रजा भी उसका अनुसरण करें और अपनी बेटियों को पढ़ा लिखाके उनको उनके कदमों पर खड़े करने से बड़ा दहेज कोई दूसरा नहीं हो सकता। बेटी जब अपने कदमों पर खड़ी होगी तो हमे लगता है कि सारी उम्र के लिए उसके पास अपना साजो समान हो गया, अपना पैसा हो गया तो वो किसी के हाथों हाथ नहीं फहरायेगी और मां-बाप का भी नाम रोशन होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here