कोतवाल वीरेंद्र सिंह कसाना ने कांवड़ियों को वितरित किये फलाहार

Kairana News
Kairana News: कोतवाल वीरेंद्र सिंह कसाना ने कांवड़ियों को वितरित किये फलाहार

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी कण्डेला पर पहुंचकर शिवभक्त कांवड़ियों को फलाहार व शीतल पेय वितरित किया। इस दौरान चौकी प्रभारी एसआई राजकुमार बघेल व पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। Kairana News

शुक्रवार को सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना शामली-कैराना मार्ग पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी कण्डेला पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने हरिद्वार से कांवड़ में पवित्र गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे शिवभक्त कांवड़ियों को फलाहार वितरित किये। इस दौरान शिवभक्तों को शीतल पेय भी दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने कांवड़ियों का कुशल-क्षेम जानते हुए उन्हें श्रावण मास की शुभकामनाएं ज्ञापित की। साथ ही, भगवान शंकर से उनके कल्याण की कामना की। इस अवसर चौकी प्रभारी एसआई राजकुमार बघेल व योगेंद्र सिंह, हरिओम, पवन कुमार, मुकेश कुमार, नवाब आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– पहलगाम मुद्दे पर दो दिन हो संसद में चर्चा: कांग्रेस