कोतवाली पुलिस ने एक मकान पर छापेमार कार्यवाही करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
- डेढ़ दर्जन से अधिक निर्मित व इतने ही अर्ध-निर्मित तमंचे व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कैराना पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला इकबालपुरा के एक मकान में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने मकान पर छापेमार कार्यवाही करते हुए एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से डेढ़ दर्जन से अधिक बने हुए तथा इतने ही अधबने तमंचे व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है। एसपी ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की है। Kairana News
विगत बुधवार की रात्रि एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत अवैध शस्त्र निर्माण अथवा तस्करी में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली कैराना पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री के नेतृत्व में कस्बे के मोहल्ला इकबालपुरा स्थित एक मकान पर छापेमार कार्यवाही की। पुलिस टीम को मकान के अंदर अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित होते हुए मिली।
इस दौरान पुलिस ने मौके से 12 तमंचे 315 बोर, 07 तमंचे 12 बोर, 315 बोर की 04 नाल, 12 बोर की 05 नाल, 315 बोर की 04 अधबनी बॉडी व 12 बोर की 01 अधबनी बॉडी तथा 01 शिकंजा पटरी, 01 भारी लोहा पटरी, 01 आरी, 02 रेत्ती, 01 प्लास, 01 हथौडी, 05 लकडी के पतले गुटके, 04 ब्लेड, 02 पेचकस, 01 ड्रिल मशीन, 03 बर्मा, 01 ग्रेन्डर, 03 ब्लेड, 01 छेनी, 01 सेंटर पंच, 06 तैयार ट्रिगर, 06 अधबने ट्रिगर, 04 स्प्रिंग, 02 लकडी के गुटके, 03 बडी पत्ती व तमंचे बनाने के अन्य उपकरण एवं एक टॉर्च बरामद किये। Kairana News
पुलिस टीम ने मौके से भागने का प्रयास कर रहे एक हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में अपना नाम व पता फैय्याज निवासी मोहल्ला इकबालपुरा कस्बा कैराना बताया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध आयुध अधिनियम की सम्बंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके उसका चालान कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कैराना कोतवाली पर पूर्व में भी अवैध हथियार तस्करी के कई मुकदमें दर्ज है। वहीं, एसपी ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें:– Kapal Mochan Mela: पांच दिवसीय राज्यस्तरीय कपालमोचन मेला एक नवंबर से शुरू होगा, मेला की तैयारी काफी धीमी















