एफएस विश्वविद्यालय में ब्रज संकीर्तन महोत्सव में कृष्ण भक्ति ने बांधा समां

Shikohabad News
Shikohabad News: एफएस विश्वविद्यालय में ब्रज संकीर्तन महोत्सव में कृष्ण भक्ति ने बांधा समां

ब्रज महोत्सव जैसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत को रखते हैं जीवंत – डॉ दिलीप

  • ऐसे आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत करते हैं – चंदन

शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Shikohabad News: एफ एस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद के परिसर में आज शनिवार को ब्रज महोत्सव का आयोजन किया गया, जो भगवान कृष्ण की भक्ति और ब्रज संस्कृति की जीवंत झलक प्रस्तुत करने वाला रहा। यह कार्यक्रम न केवल स्थानीय भक्तों के लिए आध्यात्मिक आनंद का स्रोत बना, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर कृष्ण भक्ति की वैश्विक अपील को भी रेखांकित किया। मुख्य अतिथि के रूप में सहायक आयुक्त (खाद्य ) चंदन पांडे रहे।

एफएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव, प्रतिकुलाधिपति डॉ योगेश यादव, ट्रस्टी डॉ राहुल यादव व डॉ नितिन यादव, कुलपति प्रोफेसर डाॅ. संजीव भारद्वाज तथा महानिदेशक डॉ. अभिनव श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान कुलाधिपति डॉ. दिलीप यादव ने कहा कि ब्रज महोत्सव जैसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखते हैं और युवा पीढ़ी को भक्ति मार्ग से जोड़ते हैं। कुलपति प्रो. डाॅ. संजीव भारद्वाज ने कहा कि विश्वविद्यालय सांस्कृतिक-सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा को समग्र रूप प्रदान कर रहा है। Shikohabad News

कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूरोप से योगमाया दासी, अमेरिका से राधा दासी और राधिका दासी, बेल्जियम से जानकी दासी, फिनलैंड से भक्त बांधव गिरधारी तथा रूस से निरमादास ने नववर्ष ब्रज संकीर्तन महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान किया। परिसर में ब्रज की झांकियां सजाई गईं, जो रासलीला और माखन चोरी की लीला को जीवंत करती रहीं। मुख्य अतिथि डॉ. चंदन पांडे ने कहा कि ऐसे आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत करते हैं। Shikohabad News

यह भी पढ़ें:– HKRN News: हरियाणा में 49 फील्ड सर्वेयर की भर्ती