केटीआर ने छात्रों को ड्रोन इस्तेमाल करने के बताए उपाय

हैदराबाद (एजेंसी)। तेलंगाना के नगरपालिका प्रशासन मंत्री के टी रामाराव ने विद्यार्थियों को ड्रोन के उपयोग के बारे में बताते हुए कहा, इसका उपयोग कृषि क्षेत्रों में फसलों पर कीटनाशकों के छिड़काव के लिए किया जा सकता है। रामाराव ने आज हनमकोंडा जिले के कमलापुरम में एमजेपी स्कूल का दौरा के दौरान कहा कि ड्रोन न केवल एक कैमरा है बल्कि एक वाहन भी है जो सामानों को ले जाता है। उन्होंने कहा कि गड्ढों, तालाबों और टैंकों की सीमाएं तय करने के लिए भी ड्रोन उपयोगी है।

मंत्री ने अपने संबोधन के बाद विद्यार्थियों के साथ लंच भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों से विद्यालय में सुविधाओं के बारे में पूछा और कुछ सुझाव दिए। केटीआर ने सभी विद्यार्थियों को अच्छी तरह से अध्ययन करने की सलाह दी और कहा कि आगामी दिनों में उनके लिए अवसर बढ़ेंगे। मंत्री ने कलेक्टर और विद्यालय के प्रधानाचार्य से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को हैदराबाद में टी-हब और तेलंगाना एकेडमी फॉर स्किल एंड नॉलेज (टीएएसके) लाने के लिए भी कहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।