Msg Bhandara : दुल्हा ब्याह कर लाई ये बेटी

Kul-Ka-Crown

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। ये बेटियां तो बेटियां हैं। अनकही अनसुनी सी कहानियां हैं। ये फूलों से भी नाजुक और मखमल से भी कोमल। ये चुप चुप शोर मचाती घर आंगन को चहकाती ये उस रब्ब की नवाजी मेहरबानियां हैं। ये बेटियां तो बेटियां हैं। रोशन करेगा बेटा एक कुल को, दो दो कुलों की लाज होती हैं ये बेटियां। दोस्तों, कोई नहीं है एक-दुसरे से कम, हीरा है अगर बेटा तो, मोती होती हैं बेटियां, भले ही लाखो कमाते हो, पर माँ-पिता से ज्यादा नहीं, गर भूल जाए बेटा माँ-पिता को, तो बुढ़ापे में सहारा बनती हैं बेटियां।  पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पवित्र अवतार दिवस के उपलक्ष्य में एमएसजी पावन भंडारे पर एक कुल के क्राउन की शादी हुई। पूज्य गुरु जी ने 25 हजार रुपये का चैक दिया। आइयें देखते कुल के क्राउन की शादी…

पूज्य गुरु जी ने बख्शा कुल के क्राउन का खिताब

वंश चलाने के लिए आगे आई अपने घर की इकलौती बेटी को पूज्य गुरू जी ने बख्शा कुल के क्राउन का खिताब। पूज्य गुरू जी ने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत को जिनके घरों में दो बेटे हैं को आह्वान किया कि उनके घर का एक बेटा वंश चलाने वाली बेटी के साथ शादी करके उसके घर जाए और वहां घर जवाई नहीं अपितु बेटा बनकर उस घर की शोभा बने।

सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने वर्ष 2013 में शुरू हुई इस मुहिम का नाम दिया गया है। अब तक 35 शादी हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।