हमसे जुड़े

Follow us

13.3 C
Chandigarh
Monday, January 26, 2026
More
    Home खेल कुमानन ने नौक...

    कुमानन ने नौकायन में रचा इतिहास, ओलंपिक के लिए क्वालीफाई

    Sports

    मुसाना (ओमान)। भारत की शीर्ष महिला नाविक नेथ्रा कुमानन ने इतिहास रचते हुए यहां चल रहे मुसाना ओपन चैंपियनशिप के लेसर रेडियल इवेंट में बड़ी बढ़त हासिल कर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके साथ ही नेथ्रा कुमानन ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली भारत की पहली महिला नौकायन खिलाड़ी बन गई हैं। 22 वर्षीय कुमानन ने 21 अंकों के बढ़त हासिल की।

    अब उन्हें आज पदक के साथ रेस खत्म करनी होगी। नेथ्रा कुमानन रेस-9 और रेस-10 में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहीं। कुमानन की करीबी प्रतिद्वंद्वी हांगकांग की स्टेफनी नोर्टन 41 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं। नेथ्रा कुमानन भारत की महिला नौकायन खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले साल विश्वकप में 18 नेट अंक लेकर पदक जीता था। चेन्नई स्थित एसआरएम कॉलेज में इंजिनियर की छात्रा नेथ्रा कुमानन ने 2014 और 2018 एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया था। इस बीच, भारत के वरुण ठक्कर और केसी गणपत्ति की जोड़ी 49 एर क्लास में रेस-13, 14 और 15 में क्रमश: चौथे, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहकर शीर्ष पर रही। भारतीय जोड़ी को टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए आज शीर्ष-6 में रहना होगा।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।