
IndiGo Flight Bomb Threat: अहमदाबाद। कुवैत से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहे एक इंडिगो विमान को शुक्रवार को बम विस्फोट की धमकी मिलने के उपरांत अहमदाबाद हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। सूचना मिलते ही विमान चालक दल ने निर्धारित विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तत्परता दिखाई और निकटतम सुरक्षित हवाई अड्डे की ओर मार्ग परिवर्तित किया। Ahmedabad News
प्राप्त विवरण के अनुसार विमान में कुल 186 व्यक्ति सवार थे, जिनमें 180 यात्री सम्मिलित थे। उड़ान के दौरान एक टिश्यू पेपर पर हस्तलिखित धमकी संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें विमान अपहरण और बम का उल्लेख किया गया था। संदेश मिलते ही पायलट ने वायु यातायात नियंत्रण को सूचित किया और सुरक्षा कारणों से अहमदाबाद में अवतरण का निर्णय लिया।
बम निरोधक दस्ता तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया था
विमान के सुरक्षित उतरने से पूर्व ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), बम निरोधक दस्ता तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया था। विमान के रनवे पर पहुंचते ही यात्रियों को सुव्यवस्थित ढंग से बाहर निकाला गया और उन्हें हवाई अड्डे के सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया। राहत की बात यह रही कि पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की चोट या चिकित्सकीय आपात स्थिति की सूचना नहीं मिली। Ahmedabad News
एयरपोर्ट पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दल, श्वान दस्ते और सुरक्षा कर्मियों ने विमान तथा यात्रियों के सामान की गहन जांच की। अब तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई है। मानक संचालन प्रक्रिया के अंतर्गत सभी यात्रियों की व्यक्तिगत सुरक्षा जांच भी की गई।
सुरक्षा जांच के दौरान हवाई अड्डे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। यद्यपि एहतियातन कुछ उड़ानों के संचालन में अल्पकालिक परिवर्तन किए गए, तथापि समग्र हवाई सेवाएं सामान्य रूप से संचालित होती रहीं। वर्तमान में सुरक्षा एजेंसियां हस्तलिखित धमकी संदेश की सत्यता, स्रोत तथा उसे विमान के भीतर रखने की परिस्थितियों की जांच कर रही हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जांच निष्कर्षों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। Ahmedabad News














