हमसे जुड़े

Follow us

20.7 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home देश देश के किसी भ...

    देश के किसी भी जिले से चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

    Appeal for Avoid Travel

    नयी दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अब देश के किसी भी जिले से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को यहां ट्वीटर पर यह घोषणा की। गोयल ने कहा,“प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे देश के किसी भी जिले से ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेन चलाने को तैयार है।” रेल मंत्री ने कहा कि इसके लिये जिला कलेक्टर को फंसे हुए श्रमिकों के नाम और उनके गंतव्य स्टेशन की सूची तैयार कर राज्य के नोडल ऑफिसर के माध्यम से रेलवे को आवेदन करना होगा। भारतीय रेल ने लाॅक डाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे श्रमिकों, पर्यटकों, विद्यार्थियों आदि को घर पहुंचाने के लिए एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। अब तक 1150 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला कर 15 लाख से ज्यादा लोगों को गंतव्य तक पहुंचाया है।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।