नाथूसरी चोपटा में सार्वजनिक शौचालय न होने से लोग परेशान, दुकानदारों ने उठाई मांग

चारों मुख्य मार्गों पर हो शौचालयों की व्यवस्था

नाथूसरी चोपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। क्षेत्र के मुख्य व्यापारिक केंद्र नाथूसरी चोपटा में सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण स्थानीय दुकानदारों, राहगीरों व आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे में दिनभर लोगों का आवागमन बना रहता है, लेकिन शौचालय की सुविधा न होने के चलते महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को असुविधा झेलनी पड़ती है। दुकानदारों ने बताया कि कई बार प्रशासन को इस गंभीर समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कस्बे के सरसा रोड, भट्टू रोड, भादरा रोड और नोहर रोड पर सैकड़ों दुकानें और प्रतिष्ठान हैं, जहां लोगों की आवाजाही लगातार रहती है। Sirsa News

व्यापारियों की मांग है कि इन चारों मार्गों पर सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था की जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। जानकारी के अनुसार नोहर रोड पर कई वर्ष पहले एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया था, लेकिन सफाई व्यवस्था न होने के कारण वह पिछले करीब एक साल से बंद पड़ा है। इससे लोगों को मजबूरी में खुले में जाने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व ग्राम पंचायत से मांग की है कि नाथूसरी चोपटा में जल्द से जल्द सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया जाए और सफाई व्यवस्था के लिए जिम्मेदार कर्मचारी भी तैनात किए जाएं, ताकि आमजन को राहत मिल सके और कस्बा स्वच्छ बना रहे।

राय सिंह कलावत ने कहा कि चोपटा में रोजाना सैकड़ों लोग आते-जाते हैं, ऐसे में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि शौचालय के साथ-साथ उसकी सफाई व्यवस्था के लिए स्थायी कर्मचारी की नियुक्ति भी की जानी चाहिए।                  – राय सिंह 

सुरेश कुम्हारिया ने कहा कि शौचालय न होने से जगह-जगह गंदगी फैल रही है और लोगों को असुविधा हो रही है। सरकार को चाहिए कि चारों मुख्य मार्गों पर शौचालय बनवाकर स्वच्छता अभियान को सार्थक बनाए। – सुरेश कुम्हारिया

सुरेश शर्मा ने बताया कि चोपटा में करीब 700 से अधिक दुकानें हैं और 52 गांवों के लोग यहां खरीददारी के लिए आते हैं। इतने बड़े क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय न होना बेहद चिंता का विषय है।                            – सुरेश शर्मा 

दुकानदार पवन भड़िया ने कहा कि सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों में तो शौचालय बनवाए हैं, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर सुविधाओं की भारी कमी है। नाथूसरी चोपटा जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण आवश्यक है। – पवन भड़िया