हम अमित शाह और मोदी के आगे नहीं झुकेंगे: लालू

Lalu Parsad Yadav, Press Conference, Chadhipy Yadav, Fraud, Criminal

रांची: रेलवे टेंडर स्कैम में सीबीआई के छापों के बाद लालू यादव ने दो बार रिएक्शन दिया। छापों के बाद रांची से पटना लौटे लालू ने शुक्रवार शाम बेटे तेजस्वी यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा- बीजेपी मुझे मिटाना चाहती है।

मैं चिल्लर और खटमल लोगों को खत्म करूंगा। इसके पहले दोपहर में लालू ने कहा था केन्द्र मुझे जेल भेजना चाहता है ताकि मैं बीजेपी और संघ के सामने झुक जाऊं। ये बीजेपी और RSS की साजिश है। शुक्रवार शाम पटना में अपने घर बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू ने किसी सवाल का जवाब तो नहीं दिया लेकिन छापों पर अपनी तरफ से सफाई जरूर दी।

लालू ने कहा

रेलमंत्री बनने से पहले दिया गया था होटल। आईआरसीटीसी तो 2002 से ही चल रहा है। और ये होटल तो एनडीए सरकार के दौरान ही दिया गया था। हम अमित शाह और मोदी के आगे नहीं झुकेंगे। साजिश को नेस्तनाबूद करेंगे। बच्चे- राबड़ी देवी पर केस किया है। बीजेपी महागठबंधन में झगड़ा कराना चाहती है।

धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की धाराएं

सीबीआई ने कहाजांच एजेंसी ने 7 लोगों और एक कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि लालू ने जमीन लेने के लिए रेल मंत्री पद का गलत इस्तेमाल किया।

इसके लिए मेसर्स सुजाता होटल्स और डिलाइट मार्केटिंग के साथ मिलकर धोखाधड़ी की और आपराधिक साजिश रची गई। बता दें कि लालू यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ भी बेनामी प्रॉपर्टी की कार्रवाई चल रही है। कुछ दिन पहले दोनों ईडी-इनकम टैक्स के सामने पेश हुए थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।