Haryana Railway: कालांवाली, हांसी समेत 7 जिलों में बढ़ेंगे जमीनों के भाव! जानिये वजह

Haryana Railway
Haryana Railway: कालांवाली, हांसी समेत 7 जिलों में बढ़ेंगे जमीनों के भाव! जानिये वजह

Haryana Railway: चंडीगढ़। अमृत भारत योजना के अंतर्गत, देशभर में रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इस पहल के तहत हरियाणा के सात प्रमुख रेलवे स्टेशनों को आधुनिकीकरण के लिए चुना गया है, जिसमें हांसी, लोहारू, मंडी आदमपुर, रायसिंहनगर, भट्टू, अनूपगढ़ और कालांवाली शामिल हैं।

Nili Ravi Buffalo: 3500 लीटर दूध देने वाली भैंसें बनीं किसानों की कमाई का जरिया, ‘कुबेर का खजाना’ साबित हो रहीं नीली रवि और मुरहा नस्लें

कायाकल्प की योजना | Haryana Railway

इन स्टेशनों के भवनों का समग्र रूप से कायाकल्प किया जाएगा। पुराने भवनों को हटाकर नए सिरे से बनाए जाएंगे। बुकिंग कार्यालय और विश्राम गृह को भी नया रूप दिया जाएगा, जबकि नए शौचालय ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट के अलग-अलग द्वार बनाए जाएंगे।

सुविधाओं में विस्तार

आधुनिकीकरण के तहत स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। स्टेशन की सुंदरता बढ़ाने के लिए एलईडी लाइट्स और कलात्मक दीवार चित्रों का प्रावधान किया गया है। यात्रियों के लिए फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी और साफ पानी के लिए वाटर कूलर लगाए जाएंगे।