Haryana: हरियाणा में यहां पर जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये नए हाईवे
Haryana: प्रतापनगर (राजेन्द्र कुमार)। राज्य सरकार व केंद्र की नीतियों के तहत हरियाणा को तीन नए राष्ट्रीय राजमार्ग की मंजूरी दी गई है। इनके साथ-साथ कुछ पूर्व घोषित एक्सप्रेसवे / नई स्र७-लेन हाईवे प्रोजेक्ट्स का निर्माण भी जोरों पर है, ताकि राज्य का सड़क नेटवर्क मजबूत हो सके।
कौन से हैं वो नए हाईवे / प्रस्तावित कॉरिडोर Haryana
नया NH रूट (तीन नए राष्ट्रीय राजमार्ग) हरियाणा के विभिन्न इलाकों में — जिससे राज्य की कवरेज बढ़ेगी।
Panipat–Dabwali Expressway करीब 300 किमी लंबा एक्सप्रेसवे — हरियाणा के पूर्वी, मध्य और उत्तर–पश्चिमी हिस्सों को जोड़ेगा।
Ambala–Panchkula Highway (NH-72 से) अंबाला (बलदेव नगर) से पंचकूला (खतौली गांव) तक — 4/6-लेन राजमार्ग प्रस्तावित।
नए हाईवे और एक्सप्रेसवे के बनने से शहरों, कस्बों, औद्योगिक बेल्ट्स और मंडियों के बीच कनेक्टिविटी सुधरेगी। इससे कम-विकसित इलाकों में भी रहने, कारोबार या प्लॉट में निवेश की मांग बढ़ेगी। अधिक लोग शहरों और औद्योगिक केन्द्रों के पास रहने या कारोबार करने के लिए जमीन खरीदने लगेंगे — जिससे मांग बढ़ेगी। जैसे ही सड़क बनेगी, आसपास के इलाकों में रिहायशी और औद्योगिक विकास के प्रोजेक्ट्स (townships, इंडस्ट्रियल पार्क, हाउसिंग) शुरू होंगे। यह जमीन की कीमतों में तेज उछाल लाएगा। ख़ासकर उन इलाकों में जहाँ पहले सड़क/कनेक्टिविटी कम थी — वहाँ अब जमीन की नींव बढ़ाने वालों की संख्या बढ़ेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे हाईवे बनेंगे और कनेक्टिविटी बेहतर होगी, उन दामों में और वृद्धि होगी। बड़े शहरों से थोड़े दूर लेकिन नए ड्राफ्ट किए जा रहे प्लानिंग एरिया — जहाँ भविष्य में आवास, इंडस्ट्री या टाउनशिप का विकास हो सकता है। लंबी अवधि के निवेश (5-10 साल) के लिए — क्योंकि भू-मूल्य में रीयलाइज़ेशन में समय लगेगा।