Expired medicines found: नगर परिषद के चिकित्सालय में भारी मात्रा में मिली अवधिपार दवाइयां

Hanumangarh News
Expired medicines found: नगर परिषद के चिकित्सालय में भारी मात्रा में मिली अवधिपार दवाइयां

Expired medicines found: हनुमानगढ़। अवधिपार दवाइयां वितरण करने का आरोप लगाते हुए कुछ मरीजों व उनके परिजनों ने गुरुवार को टाउन स्थित नगर परिषद चिकित्सालय में हंगामा कर दिया। इस बात का पता चलने पर पूर्व पार्षद प्रदीप ऐरी व भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन बंसल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो भारी तादाद में लाखों रुपए की एक्सपायरी डेट की दवाइयां चिकित्सक के चैम्बर, चैम्बर के साथ वाले कमरे व चिकित्सालय परिसर में अन्य जगहों पर कार्टूनों में मिलीं। इनमें एंटी बायोटिक, प्रोटीन पाउडर, ड्रिप, आई ड्रॉप सहित अन्य दवाएं भी शामिल थीं। कई दवाइयों पर एक्सपायरी डेट अंकित थी जबकि कुछ पर एक्सपायरी डेट को मार्कर से काला किया हुआ था। कई दवाइयों के ऊपर लगे रैपर भी उतारे मिले। Hanumangarh News

मरीजों व परिजनों ने किया हंगामा, भाजपा ने उठाई जांच की मांग

छह माह पहले एक्सपायर हो चुकी दवाइयां चिकित्सालय में मौजूद थीं और वह मरीजों को वितरित की जा रही थीं। चिकित्सक से पूछा गया तो उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को जानकारी दी कि यह दवाइयां डोनेशन में आई हुई हैं। पूर्व पार्षद प्रदीप ऐरी ने कहा कि जब भी दवाई का परिवहन होता है तो उसका बाउचर बनाया जाता है। अगर किसी फर्म ने एक्सपायर्ड दवाई का बाउचर बनाया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही जिस व्यक्ति ने एक्सपायरी दवाइयां प्राप्त कर उन्हें बांटा है, यह मानवता के खिलाफ जुर्म है। न जाने अगर किसी मरीज के साथ एक्सपायरी दवा के इस्तेमाल से कोई अनहोनी हो जाती तो उसका जिम्मेवार कौन होता। ऐरी ने कहा कि यह नगर परिषद का औषधालय है।

नगर परिषद प्रशासन व सीएमएचओ की ओर से निगरानी की जाती है। पूरा प्रशासन इस लापरवाही का जिम्मेवार है। उन्होंने इस बात पर गहरी नाराजगी जताई कि अस्पतालों में भी चोरबाजारी हो रही है। हर जगह चोरी-ठगी के सिवाए कोई काम ही नहीं। लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने नगर परिषद के चिकित्सालय में भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां मिलने पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए अंदेशा जताया कि इतनी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाइयों को खपाने का प्रयास किया गया। उन्हें नहीं लगता कि किसी ने एक्सपायरी डेट की दवाइयां डोनेशन में दी होंगी। प्रशासन को संजीदगी से इस प्रकरण की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने किसी की जिम्मेदारी तय नहीं की तो भाजपा प्रशासन की ईंट से ईंट बजा देंगे। हजारों लोगों की जान के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

क्या बोले चिकित्सक | Hanumangarh News

नगर परिषद चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. मनीष के अनुसार एक्सपायरी माल चार-पांच दिन पहले ही डोडा मेडिसिन मेकर नाम की फर्म से डोनेशन में प्राप्त हुआ था। यह दवाइयां मरीजों को नहीं वितरित की गईं। जांच करने पर पता चला कि कुछ दवाइयां गुरुवार को एक्सपायर हो रही थीं जबकि कुछ पहले एक्सपायर हो चुकी थीं। इस माल को नष्ट करने के लिए गुरुवार की सुबह ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को आदेश दिए गए थे। दवाइयों के ऊपर से उनकी ओर से रैपर नहीं उतारे गए। Hanumangarh News