बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी गिरफ्तार

Terrorist attack on CRPF

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक स्थानीय आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आतंकवादी की पहचान तिलगाम पाईन निवासी मोहम्मद इकबाल भट के रूप में की गई है। सुरक्षाबल और पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे बारामूला के क्रीरी इलाके में एक चौकी पर गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्तौल, मैगजीन और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि भट आतंकवादी गतिविधियों के लिए रसद सहायता प्रदान करने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है और पाकिस्तानी आतंकवादी सैफुल्ला और अबू जर्र के संपर्क में था।

कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम , सैनिक शहीद , आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर में के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के दौरान सेना की कार्रवाई में एक आतंकवादी ढेर हो गया तथा एक जवान शहीद हो गया। आधिकारिक तौर पर हालांकि अभी हताहतों के बारे में पुष्टि नहीं हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा के करीब कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियां को देखकर उन्हें ललकारा , तभी घुसपैठियों ने गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया , वहीं एक सैनिक शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि अन्य घुसपैठियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाश अभियान छेड़ा गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here