आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा के प्रमुख नेता रहे सक्रिय
- सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से भरे गए नामांकन पत्र
संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Sangrur News: जिला संगरूर में होने वाली जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन संगरूर के एसडीएम कार्यालय में मेले जैसा माहौल देखने को मिला। सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के कागज दाखिल करवाने में व्यस्त दिखे। जिले में नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की झड़प या तनाव की कोई खबर नहीं मिली और सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण ढंग से कागज भरे गए।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार, वीरवार को एसडीएम कार्यालय में लोगों का भारी जमावड़ा देखने को मिला। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों में नामांकन को लेकर खास उत्साह दिखाई दिया। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा भी ह्यआपह्ण उम्मीदवारों के कागज दाखिल करवाने संगरूर पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि पिछले वर्षों में गांवों में पार्टी के प्रति लोगों का रुझान काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में ह्यआपह्ण शानदार जीत हासिल कर 2027 में पंजाब में दोबारा सरकार बनाने की नींव रखेगी। Sangrur News
वहीं भाजपा की ओर से उम्मीदवारों के कागज दाखिल करवाने पहुंचे भाजपा नेता रणदीप सिंह दयोल और अमनदीप सिंह पूनिया ने बताया कि भाजपा भी इन चुनावों में पूरी सक्रियता से भाग ले रही है। उनका कहना था कि गांवों में भाजपा मजबूत हो रही है और इस बार पार्टी के उम्मीदवार बड़ी संख्या में जीत दर्ज करेंगे।
वहीं कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी अपने समर्थक उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करवाने एसडीएम कार्यालय पहुंचे। कांग्रेस ब्लॉक संगरूर के प्रधान रॉकी बांसल, काऊंसलर सुरेन्द्र भिंडर और अन्य नेताओं ने कहा कि पार्टी में चुनावों को लेकर भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि विजयइन्द्र सिंगला के नेतृत्व में कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और इन चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी।
सभी जोनों में शिरोमणि अकाली दल करेगा मजबूत प्रदर्शन: शिअद
वहीं शिरोमणि अकाली दल की ओर से हल्का सुनाम के इंचार्ज विनरजीत गोल्डी और वरिष्ठ नेता इकबालजीत सिंह पूनिया भी अकाली दल (बादल) समर्थित उम्मीदवारों के कागज दाखिल करवाने पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में अकाली दल बेहतरीन प्रदर्शन करेगा क्योंकि गांवों में आम आदमी पार्टी की सरकार से नाराज लोग एक बार फिर अकाली सरकार को याद कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी जोनों में शिरोमणि अकाली दल मजबूत प्रदर्शन करेगा।
यह भी पढ़ें:– Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत पहुंचे, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत















