लुधियाना में कोरोना का कहर, लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यालयों से निकले स्वास्थ्य कर्मी

Ludhiana News

गत दिवस को जिले में कोरोना के 51 पॉजिटिव केस आए सामने

लुधियाना। (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल) राज्य सहित कोरोना का कहर स्थानीय महानगर में भी लगातार बढ़ रहा है, जिससे चिंतित विभाग (Ludhiana News) के अधिकारी लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य हित्त कार्यालयों से बाहर निकल आए हैं। जिसके तहत जिला मास मीडिया टीम द्वारा शहर की विभिन्न जगहों पर कोरोना संबंधी जारी विभागीय हिदायतों को लोगों को मानने के लिए कहा जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेशों के तहत सिविल सर्जन डॉ. हितिन्द्र कौर के नेतृत्व में जिला मास मीडिया टीम ने जिले भर में बढ़ रहे कोरोना के केसों के संबंध में शहर में प्रताप चौक, लोहा मार्केट व रोजगार कार्यालय नजदीक लेबर सहित आम लोगों को जागरूक किया। इस मौके परमिन्द्र सिंह व बरजिन्द्र सिंह बराड़ ने बताया कि कोरोना से बचाय के लिए सभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना करें, जिसमें सामाजिक दूरी बनाकर रखना, बार-बार हाथों को धोना व सैनेटाईज करना शािमल है।

डेंगू व मलेरिया संबंधी जानकारी

इसके अलावा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करना, मास्क लगाना, खांसी, बुखार, गला खराब जैसे लक्षण होने पर तुरंत अस्पताल में दिखाना या कोविड की जांच करवाना शामिल है। वहीं डेंगू व मलेरिया संबंधी जानकारी देते उन्होंने बताया कि मलेरिया व डेंगू बिमारी मच्छर के काटने से फैलता है, जिससे बचाव के लिए सभी को अपने घरोंं के आसपास व घरों में रखे गमलों, कूलरों आदि में जमा पानी बदलना चाहिए ताकि इसमें मच्छर पैदा ना हो सके।

विभाग से जारी रिपोर्ट मुताबिक भेजे गए 1327 सैंपलों में से 23 अप्रैल को जिले में 51 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिससे (Ludhiana News) जिले में कुल गिणती 114178 हो गई है, जिनमें से 250 केस मौजूदा समय में एक्टिव हैं। जबकि अब तक कोरोना के कारण जिले में 3023 मौतें हो चुकी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।