देवधर गांव में देर रात दबंगों द्वारा खड़ी फसल तबाह कर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: देवधर गांव में देर रात दबंगों द्वारा खड़ी फसल तबाह कर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: देवधर गांव में शुक्रवार देर रात देवधर- भूड़कला रोड पर सड़क किनारे गांव के किसानों की जमीन पर खड़ी फसल को दबंगों ने धावा बोल कर उजाड़ दिया। इसके साथ ही जमीन पर कब्जा करने का भी प्रयास किया। खेत में सो रहे किसान ने आस-पास खेतों में छिप कर जान बचाई। दबंग हथियारो से लैस थे उन्होंने वहां पर फायर भी किया। किसानों ने इसकी शिकायत पुलिस को कर मामला दर्ज करने की मांग की है।

देवधर गांव में देवधर-भूड़कलां रोड पर खेती की जमीन पर कोर्ट केस पिछले 30 वर्षो से अधिक समय से चल रहा है। इस मामले में दूसरे पक्ष ने शुक्रवार देर रात को अचानक खेतों में धावा बोल कर उगी हुई फसल को ट्रैक्टर की सहायता से उजाड़ दिया। गांव के पीड़ित किसान सलिंदर का कहना है कि उनकी मेहनत और खून-पसीने से सींची गई फसल को दबंगों ने रातों-रात उजाड़ दिया। सलिंदर का कहना है कि वह रात को अपने खेत में सो रहा था तो रात को करीब 2 बजे उसने शोर सुना तो वह उठा उसने देखा कि कुछ मोटर साइकिल,दो तीन कार और चार ट्रैक्टर खेतों की ओर आ रहे हैं।

सड़क की तरफ से फायर की आवाज भी आई वह जल्दी से उठकर घास-फूस में छिप गया उसके बाद देखा मौके पर दबंगों ने ट्रैक्टरों की सहायता से खेत को उजाड़ना शुरू कर दिया उसने अपने घर वालों को फोन कर सूचना दी और उसके घर वालों ने 112 पर कॉल करके सूचना दी करीब 26 मिनट के बाद 112 पहुंची तब तक दबंगों द्वारा पूरी फसल को तहस-नस कर दिया था उसके बाद मैं वहां निकल गया। इसी दौरान जिस छान में वह सोता था उसको भी आग के हवाले कर दिया गया। सुबह जब हमने खेत में जाकर देखा तो खेत में बनी मेरी छान जल कर राख हो चुकी थी व फसल पूरी तरह से बर्बाद कर दी गई थी। Pratap Nagar News

पीड़ित किसान परिवार ने थाना स्तर पर शिकायत दर्ज कराई है। किसानों का कहना है कि उनकी खड़ी फसल को बर्बाद करने से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं, अब परिवार की रोज़ी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है। उनका कहना है कि उनका केस कोर्ट में चल रहा है जिसमें कब्जे पर स्टेटस को है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दबंगों पर सख्त कार्रवाई की जाए और किसानों को न्याय दिलाया जाए। साथ ही, किसानों की सुरक्षा की गारंटी भी दी जाए ताकि वे बिना किसी भय के खेती कर सकें।

वहीं इस बारे में जब एसएचओ प्रतापनगर से बात करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया।

थाना प्रभारी प्रताप नगर नरसिंह ने बताया कि मामला जमीन से संबंधित है और न्यायालय में विचाराधीन है। दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज हुई है। मामले की निष्पक्ष जांच कर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। Pratap Nagar News

यह भी पढ़ें:– जनसेवा की मिसाल बनी फतेहाबाद पुलिस: गड्ढे में डूबी कार से मासूम समेत परिवार को बचाया जीवन