UP Police Encounter: यूपी के इस जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच ताजा मुठभेड़, ये यूपी पुलिस है… जानिये फिर क्या हुआ

UP Police Encounter
UP Police Encounter: यूपी के इस जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच ताजा मुठभेड़, ये यूपी पुलिस है... जानिये फिर क्या हुआ

UP Police Encounter: जियाबाद(सच कहूं/रविंद्र सिंह)। राजधानी दिल्ली से सटे, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में सोमवार रात डीसीपी देहात, सुरेंद्र नाथ तिवारी के निर्देशन में और एसीपी लोनी,सिद्धार्थ गौतम के नेतृत्व में थाना लोनी पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान लोनी पुलिस टीम और बदमाशों के बीच हुई, मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, गौकशी के उपकरण और चोरी की बाइक बरामद की है।

एसीपी लोनी, सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि 6 जुलाई की रात थाना लोनी पुलिस टीम गढ़ी सबलू रोड समाधि के पास अपराधियों की धरपकड़ हेतु चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार व्यक्ति राशिद अली गेट की ओर से आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किए जाने पर दोनों ने बाइक को धीमा कर अचानक स्पीड बढ़ा दी और भागने लगे। कुछ दूरी पर उनकी बाइक फिसल गई। पकड़े जाने की आशंका में बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे दोनों आरोपियों को पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान दिलशाद पुत्र सलीम निवासी अशोक विहार, लोनी (उम्र 34 वर्ष) और मुरसलीन उर्फ छोटन पुत्र अजीज निवासी जमालपुरा, लोनी (उम्र 36 वर्ष) के रूप में हुई है।

पकड़े गए आरोपियों से बरामदगी | UP Police Encounter

एसीपी लोनी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे (315 बोर व .32 बोर), दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, लोहे की नुकीली रॉड, दो रस्सियां, दो धारदार चाकू (दाव), गौकशी उपकरण तथा घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास

एसीपी लोनी, सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे लंबे समय से चोरी, लूट, गौकशी और गांजा तस्करी जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि जिस बाइक से वे भाग रहे थे, वह भी तीन महीने पहले दिल्ली से चोरी की गई थी। आरोपियों ने यह भी स्वीकारा कि उन्होंने चेकिंग के दौरान पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी।

मुरसलीन उर्फ छोटन पर पहले से दर्ज आपराधिक मुकदमे:

  • धारा 4/25 आयुध अधिनियम – थाना लोनी,
  • धारा 304 भादवि – थाना लोनी,
  • धारा 18/20 NDPS एक्ट – थाना लोनी,
  • धारा 8/22 NDPS एक्ट – थाना लोनी पाए गए है

दिलशाद पर दर्ज मुकदमे:

धारा 147/148/323/452/504/506 भादवि – थाना लोनी,

धारा 386/420/406/467/468/471/120बी भादवि – थाना लोनी,

धारा 8/20 NDPS एक्ट – थाना लोनी

धारा 60/63 आबकारी अधिनियम – थाना लोनी में दर्ज पाए गए है।

एसीपी लोनी श्री गौतम के अनुसार घायल आरोपियों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।